सिनेजीवन: फर्जी निकली कियारा के सलार 2 में काम करने की खबर! और इस विज्ञापन में टाइगर ने अक्षय को किया रिप्लेस

कियारा आडवाणी के सलार 2 में काम करने वाली खबर फर्जी निकली है और एक विज्ञापन में टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फर्जी निकली कियारा आडवाणी के सलार 2 में काम करने की खबर!

कहा जा रहा था कि ‘सलार 2’ के लिए कियारा आडवाणी को अप्रोच किया गया है। पर पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा को कभी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया ही नहीं गया। हालांकि ये भी अनुमान और सोर्स के आधार पर ही कहा जा रहा है। किसी भी बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया हैय़ प्रभास की फिल्म के लिए अभी भी हीरोइन फाइनल होनी बाकी है। इसके लिए मेकर्स लगे हुए हैं, पर अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। ‘सलार 2’ में काम करने की खबरों के बीच कियारा ने एक और तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें राम चरण लीड रोल में हैं। कुछ दिन पहले इसका एक गाना भी आया था। शंकर के निर्देशन में बनी ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 2024 के आखिर तक रिलीज होने की संभावना है। इसके अलावा कियारा की झोली में दो और बड़ी फिल्में हैं। इनमें से एक है ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ‘वॉर 2’। इस फिल्म की शूटिंग चालू है। कियारा के इससे 1 मई को जुड़ने की खबरे हैं। हालांकि कियारा का फिल्म में रोल क्या होगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

सिनेजीवन: फर्जी निकली कियारा के सलार 2 में काम करने की खबर! और इस विज्ञापन में टाइगर ने अक्षय को किया रिप्लेस

टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को किया रिप्लेस

साल 2022 में अक्षय कुमार को विमल इलायची को प्रमोट करने पर काफ फजीहत झेलनी पड़ी थी। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, जिसके बाद उन्होंने फैन्स से माफी मांगी थी और कहा था कि उन्होंने उस ब्रांड से अपने कदम वापस ले लिए हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि अब वो उस तरह के प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं करेंगे। उनके साथ उस एड में शाहरुख खान और अजय देवगन भी नजर आए थे। अक्षय के अलग होने के लगभग दो साल बाद अब उस एड में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है. वो एक्टर हैं टाइगर श्रॉफ। हाल ही में विमल इलायची ब्रांड का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में पहले की तरह शाहरुख और अजय तो दिख ही रहे हैं, पर अक्षय को टाइगर श्रॉफ से रिप्लेस किया गया है।


मुंबई शिफ्ट हो रहे यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम, कहा- 'शहर में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं'

एक्टर और यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर रहे हैं। उनका मानना है कि शहर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। भुवन वर्तमान में 'ताजा खबर 2' के प्रोजेक्ट की शूटिंग में काफी बिजी हैं।

भुवन ने कहा, "मैं मुंबई में अपने करियर के इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। शहर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। मैंने हमेशा मुंबई की वाइब्रेंट एनर्जी देखी है और उसकी ओर आकर्षित रहा हूं, और अब, चूंकि मेरा काम यहां ज्यादा रहता है, इसलिए मुझे यहां शिफ्ट होना सही लगा।''

हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित और हुसैन और अब्बास दलाल की जोड़ी द्वारा लिखित 'ताजा खबर 2' में महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

बीबी की वाइन्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रोहित राज और भुवन बाम द्वारा निर्मित, 'ताजा खबर 2' जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अनुष्का शंकर को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिलेगी मानद उपाधि

मशहूर सितार वादक, निर्माता, संगीतकार और ग्रैमी अवॉर्ड्स में 9 बार नॉमिनेशन पा चुकीं अनुष्का शंकर को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मानद उपाधि मिलेगी। उन्होंने इसे अपने करियर का बेहद अहम पल बताया।

अनुष्का 'भारत रत्न' से सम्मानित सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी हैं।

म्यूजिक इंडस्ट्री में अनुष्का की उत्कृष्ट उपलब्धियों के चलते उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है, जो संगीत के क्षेत्र में उनके गहरे प्रभाव और उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अनुष्का ने कहा, "यह वास्तव में मेरे करियर का बेहद अहम और सुखद पल है, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का सम्मान मिलेगा। मानद उपाधि प्रदान करने के लिए मैं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की बहुत आभारी हूं।''

उन्होंने कहा, ''मैं अपने उन सभी पूर्व शिक्षकों के प्रति भी आभारी महसूस करती हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पिता के मार्गदर्शन में संगीत की सबसे अनमोल शिक्षा मिली और 13 साल की उम्र के बाद अपने करियर में अपनी मां से कोचिंग और समर्थन मिला। यह सब उन्हीं की देन है।''

अनुष्का को 19 जून को विश्वविद्यालय के वार्षिक एनकेनिया शैक्षणिक समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia